संभल : सपा विधायक पिंकी यादव ने दी पिता को मुखाग्नि
संभल, अमृत विचार। शनिवार को पैतृक गांव फरीदपुर खुशहाल में असमोली विधानसभा से सपा विधायक पिंकी यादव के ने पिता को मुखाग्नि दी। पूर्व मंत्री विजेंद पाल यादव का दो दिन पहले दिला दौरा पड़ने से देहांत हो गया था। स्वर्गीय नेता विजेंद्र पाल के दो संतान ही थी। जिसमें एक बेटा और एक बेटी थी। बेटे की काफी समय पहले ही सड़क हादसे में मौत हो गई थी। पिता की जायदाद और राजनीति की इकलौती वारिस पिंकी यादव बची थी। पिंकी ने राजनीति की विरासत संभालने के साथ-साथ पिता को मुखाग्नि देकर एक बेटे की भूमिका निभाई है।
ये भी पढे़ं : संभल : कड़ी सुरक्षा के बीच बैड-बाजे के साथ चढ़ी राजू की बेटी की बरात, गांव में 59 पुलिसकर्मी रहे तैनात
