संभल : कड़ी सुरक्षा के बीच बैड-बाजे के साथ चढ़ी राजू की बेटी की बरात, गांव में 59 पुलिसकर्मी रहे तैनात

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

जुनावई (संभल), अमृत विचार । लोहामई गांव में शुक्रवार को वाल्मिकी समाज की बेटी की बरात बैड-बाजे के साथ पुलिस की सुरक्षा में चढ़ाई गई। इस दौरान गांव में 16 स्थानों पर उपनिरीक्षक व कांस्टेबल सहित थाना प्रभारी तैनात रहे। थाना प्रभारी ने 11 हजार रुपये भी शादी में दान दिए। 

19 नवंबर को समाजवादी पार्टी के अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के चंदौसी विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष सुभाष कुमार के नेतृत्व में लोहामई के लोगों ने एसपी चक्रेश मिश्र से पुलिस बल की मांग की थी। उन्होंने बताया था कि गांव में वाल्मिकी समाज की बेटी की बरात कुछ लोग नहीं चढ़ने देते हैं। शुक्रवार को राजू चौहान की बेटी की शादी थी। बरात के चढ़ने की चिंता परिवार को सता रही थी। 

इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए एसपी ने 12 उपनिरीक्षक व एक महिला उपनिरीक्षक, 34 कांस्टेबल, 11 महिला कांस्टेबल, थाना प्रभारी पुष्कर मेहरा सहित 59 पुलिसकर्मियों को गांव में तैनात किया। पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा के बीच बैड-बाजे से बरात चढ़वाई। इस दौरान पुलिस ने गांव में पैदल गश्त की। हालांकि किसी व्यक्ति ने किसी तरह का कोई विवाद नहीं किया।

ये भी पढ़ें :  संभल: 44 साल के राजनीतिक सफर में मजबूती से डटे रहे बिजेंद्र पाल सिंह

संबंधित समाचार