खटीमा: पिता पर लगा बेटे की हत्या का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

खटीमा, अमृत विचार। यूपी सीमा से सटे मझोला में संदिग्ध हालत में मृत मिले युवक की मौत के मामले में मृतक हरीश के चाचा नेतराम ने पिता पर पुत्र की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या करने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने चाचा की तहरीर पर आरोपी पिता के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने दूसरे दिन सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। एसएसआई अशोक कुमार ने बताया कि मामले में जांच जारी है।
 

कोतवाली पुलिस के अनुसार यूपी के जिला पीलीभीत के थाना न्यूरिया, गिधौर निवासी नेतराम ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि उसने बचपन से अपने भतीजे हरीश को पाला पोसा था। जब वह बड़ा हो गया तो उसे अपने मां-बाप के पास मझोला भेज दिया। जब से वह अपने मां-बाप के साथ गया उसका बाप उससे काफी नाराज रहता था और बाप-बेटे में आए दिन झगड़ा होता था।

नेतराम ने आरोप लगाया कि 25 नवंबर को जब उसका भतीजा हरीश दिन में अपने घर में सो रहा था तो पिता हर प्रसाद शराब पीकर आया और दोनों में पहले गाली गलौज हुई और इसके बाद हर प्रसाद ने कुल्हाड़ी से हरीश के सिर में वार कर दिया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। कोतवाली पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

इधर, पोस्टमार्टम हाउस में मृतक हरीश के रिश्तेदार राम चंद्र व सोमपाल ने बताया कि हरीश अविवाहित था और परिवार में मां सावित्री देवी, पिता हरप्रसाद व पांच भाई बहनों में वह सबसे बड़ा था। उनका परिवार पहले यूपी के ललौरीखेड़ा ब्लॉक में रहता था।

सीओ वीर सिंह ने भी शनिवार को घटना स्थल का जायजा ले पूछताछ की। इस मौके पर कोतवाल नरेश चैहान, एसएसआई अशोक कुमार, मझोला चौकी इंचार्ज एसआई संदीप पिलख्वाल आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार