बरेली: नए आलू ने पुराने का स्वाद बिगाड़ा, कोलकाता का कटहल मंडी में छाया
फूलगोभी की मांग बढ़ी तो भाव में आया उछाल, धनिया में गिरावट
बरेली, अमृत विचार। मंडी में नया आलू आ गया है। इससे पुराने आलू के दाम कम हो गए हैं। पुराने आलू एक सप्ताह पहले बाजार में 15 से 20 रुपये किलो बिक रहे थे। अब 10 रुपये किलो बिक रहे हैं। नए आलू के दाम भी ज्यादा नहीं हैं। 15 दिन पहले जो नया आलू 3200 रुपये क्विंटल तक बिक रहा था, अब वह 2000 रुपये क्विंटल आ गया है। अन्य सब्जियों के दाम में भी गिरावट आई है। ऐसे में लोगों को सब्जियों पर चढ़ी महंगाई से राहत मिली है। नया आलू के आने से पुराने का स्वाद बिगड़ गया है। इन दिनों मंडी में कोलकाता का कटहल भी छाया हुआ है।
ये भी पढ़ें- बरेली: नए सत्र से आधुनिक मशीनों से प्रशिक्षित होंगे आईटीआई के अभ्यर्थी
बारिश के बाद सब्जियों की महंगाई से लोग परेशान थे। काफी दिनों तक सब्जियों की आवक कम होने से महंगाई बनी रही। अब सब्जियों की आवक बढ़ने के साथ दाम में गिरावट आनी शुरू हो गई है। डेलापीर मंडी में नया आलू बड़ी मात्रा में पहुंच रहा है। नया आलू जिस घर में एक बार सब्जियों में पड़ गया तो उस घर में पुराना प्रतिबंध हो गया। सब्जी विक्रेता मुन्नू बताते हैं कि इन दिनों गर्मी में ज्यादा बिकने वाला कटहल भी मंडी में है। बड़ी मात्रा में कटहल मंडी पहुंच रहा है। ऐसा लग रहा है कि जैसे इसका सीजन चल रहा है।
कटहल 35 रुपये किलो बिक रहा है। जबकि बाजार में फुटकर दुकानदार उसे 50 रुपये प्रति किलो बेच रहे हैं। पुराना आलू मंडी में सात रुपये किलो तो बाजार में 10 रुपये किलो है। हरी मटर थोक में 30 तो फुटकर में 40 रुपये किलो बिक रही है। एक माह पहले बाजार में 50 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर अब 20 रुपये किलो पर आ गया है। नया आलू पंजाब से आ रहा है। फूल गोभी की मांग इतनी बढ़ गई कि वह भाव खाने लगी है। 20 रुपये किलो बिक रही है। फुटकर में 250 रुपये प्रति किलो बिकने वाला हरा धनिया अब 30 से 40 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है।
ये भी पढ़ें- बरेली: मुख्यमंत्री योगी के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू, अफसर सतर्क
