बरेली: मुख्यमंत्री योगी के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू, अफसर सतर्क
हेलीपैड व कार्यक्रम स्थल चयन को लेकर चल रही तैयारी, डीएम-एसपी पहुंचे बरेली कॉलेज
बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर अफसरों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। दौरे को लेकर अधिकारी भी सतर्क हैं। हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल के चयन को लेकर रविवार को डीएम-एसएसपी ने बरेली कॉलेज पहुंचकर मैदान का निरीक्षण किया।
ये भी पढ़ें- बरेली: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने हेट स्पीच के मुद्दे पर की बैठक, कही ये बात
मुख्यमंत्री जिले में 7 दिसंबर को आ सकते हैं। ऐसे में समय करीब आता देख पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने की तैयारी में जुट गए हैं। हेलीपैड बनाने व कार्यक्रम स्थल के चयन को लेकर विचार-विमर्श चल रहा है। रविवार को डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने सीएम के कार्यक्रम के लिए बरेली कॉलेज के मैदान का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा।
इसके अलावा भी कई जगहों पर पहुंचकर अफसरों ने स्थिति काे परखा। हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ है कि सीएम का कार्यक्रम कहां होना है और हेलीपैड कहां बनेगा, लेकिन बरेली कॉलेज में कार्यक्रम होने की उम्मीद अधिक है। फिलहाल अंतिम मुहर कमिश्नर, एडीजी, आईजी के सहमति के बाद ही लगेगी। एक-दो दिन में कार्यक्रम स्थल तय हो जाएगा। बरेली काॅलेज में निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी राहुल भाटी, सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी योगेंद्र प्रताप सिंह समेत अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: KYC न होने से 145976 किसान सम्मान से वंचित, अब रुक जाएगी किस्त
