मुरादाबाद : अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, चार आरोपी गिरफ्तार
निशानदेही पर उत्तराखंड, दिल्ली, मुरादाबाद व रामपुर नंबर की सात बाइकें मिलीं, सिविल लाइंस पुलिस ने किया घटना का खुलासा
मुरादाबाद, अमृत विचार। सोमवार को सिविल लाइंस पुलिस ने पश्चिम यूपी में सक्रिय अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की सात बाइकें बरामद की हैं। इनमें से पांच बाइकों पर दूसरे वाहनों की नंबर प्लेट मिली हैं। चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, वहां से सभी को जेल भेज दिया गया।
सिविल लाइंस थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि हरथला चौकी प्रभारी सोनू कुमार रविवार रात वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने दो बाइकें कब्जे में ली, उन पर दूसरे वाहनों की नंबर प्लेट लगी थीं। संदिग्ध वाहनों के वाबत चालक प्रमोद कुमार पुत्र बुद्दा सिंह व कुलदीप उर्फ दीपक पुत्र जयपाल सिंह निवासी ग्राम सदरपुर मतलबपुर थाना छजलैट से पूछताछ की गई।
पूछताछ के बाद पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर हथरथला स्थित एक खंडहर से चोरी की पांच बाइकें बरामद की गईं। गिरोह के दो अन्य सदस्य मोनू कुमार निवासी ग्राम सैदपुर जयराम थाना असमोली, सम्भल व संजू कुमार निवासी सदरपुर मतलबपुर थाना छजलैट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
आठवीं पास है वाहन चोर गिरोह का सरगना
हरथला चौकी प्रभारी ने बताया कि वाहन चोरों का सरगना प्रमोद आठवीं पास है। छह माह पहले उसने वाहन चोरों का गिरोह बनाया था। प्रमोद ने गांव के ही कुलदीप उर्फ दीपक व संजू कुमार, संभल के मोनू कुमार को गिरोह का सदस्य बनाया। गिरोह के सदस्य दिल्ली एनसीआर व उत्तराखंड के साथ ही पश्चिम उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में छह माह से सक्रिय थे। चोरी की बाइक नंबर प्लेट बदल कर 10 से 15,000 रुपये में बेच जेते थे।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : इनर व्हील क्लब की पहल, पशुओं के लिए बनाया रैन बसेरा
