मैनपुरी के रण में गरजे सीएम योगी, समझाया अखिलेश-शिवपाल के समाजवाद का मतलब
मैनपूरी। यूपी के मैनपुरी चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है सियासी पारा हाई होता जा रहा है। सपा और भाजपा के नेता चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोक दी है। इसी कड़ी में आज सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के उम्मीदवार रघुराज शाक्य के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा।
सीएम योगी ने मैनपुरी के क्रिश्चियन कॉलेज ग्रांउड में जनसभा को संबोधित करते हुए रामगोपल और शिवपाल यादव को भी निशाना पर लिया। इस दौरान सीएम योगी समाजवाद का मतलब समझाते हुए कहा कि जिसकी लाठी उसकी भैंस ये शिवपाल का समाजवाद है। अखिलेश का समाजवाद अवसरवादी है, जबकि रामगोपल का समाजवाद पूंजीवादी है।सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार के साथ मैनपुरी का जन-विश्वास। इसके साथ ही सीएम योगी ने भाजपा उम्मीदवार रघुराज शाक्य के पक्ष में मत देने की अपील की।
इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव ने मैनपुरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा मैंने अपने लिए कभी वोट नहीं मांगा है। हॉटमिक्स सड़क का परिचय नेताजी ने कराया हैष नेताजी का काम याद करके आप लोग वोट करें। बता दें कि सीएम योगी की रैली के चलते मैनपुरी में सभी स्कूल आज बंद कर दिए गये हैं।
यह भी पढ़ें:-केशव मौर्य ने सपा प्रमुख पर किया पटलवार, कहा- अखिलेश न तो सीएम बनेंगे और न ही किसी को बना पाएंगे
