यूपी उपचुनाव: आज शाम 6 बजे थम जाएगा प्रचार का शोर, 5 दिसंबर को होगा मतदान

यूपी उपचुनाव: आज शाम 6 बजे थम जाएगा प्रचार का शोर, 5 दिसंबर को होगा मतदान

लखनऊ। यूपी में मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र, रामपुर और खतौली विधानसभा क्षेत्र में 5 दिसंबर को होने वाले  उपचुनाव को लेकर आज प्रचार का अंतिम दिन है। चुनाव  प्रचार का शोर आज शाम 6 बजे थम जाएगा। ऐसे में आज शाम 6 बजे तक तीनों क्षेत्रों में रोड शो, रैलियां, सभा, नुक्कड़ सभा से प्रचार हो सकेगा।

ऐसे में 5 दिसंबर को होने वाले उपचुनाव में भाजपा, सपा और रालोद ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। नेताओं ने विरोधी दलों पर जमकर हमला बोला और अपने उम्मीदवार की जीत का दावा किया। भाजपा उपचुनाव को लेकर पहले दिन से ही आक्रामक मोड में हैं, वहीं विपक्ष की ओर से भी उस पर जमकर हमला बोला जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-ललितपुर: नाबालिग छात्रा से लगातार छह माह तक दुष्कर्म, मामला दर्ज, गिरफ्तारी के आदेश