ललितपुर: नाबालिग छात्रा से लगातार छह माह तक दुष्कर्म, मामला दर्ज, गिरफ्तारी के आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

ललितपुर। यूपी के ललितपुर में सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के साथ लगातार छह माह तक हुए सामूहिक दुष्कर्म की जानकारी दी। अपनी पत्नी व अपनी नाबालिग बेटी के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी को अपनी पुत्री के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के संबंध में शिकायती पत्र दिया और कार्यवाही की गुहार लगाई।

दिए गए शिकायती पत्र में अवगत कराया गया है कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री कक्षा 10वीं की छात्रा है, जिसको रेलवे कर्मी राहुल यादव और उसकी पत्नी ने रेल्वे के सरकारी क्वाटर में बुलाया गया था, जहां उसकी पुत्री के साथ वार्ता की गई और बातों ही बातों में उसे नशीला पदार्थ खिला दिया, जिससे वह अर्ध बेहोशी की हालत में पहुंच गई, जिसके बाद वहां पहले से मौजूद राहुल यादव पुत्र प्रहलाद यादव, अनिकेत पुत्र निर्मल, कुलदीप यादव पुत्र उदय भान सिंह उर्फ उददू तथा दो अन्य अज्ञात लोगों ने उसके साथ बारी बारी सामूहिक दुष्कर्म किया, जब उसकी पुत्री होश में आई तो उसका वीडियो वायरल करने की धमकी देकर घर भेज दिया।

किशोरी ने यह भी आरोप लगाया कि पिछले करीब छह माह से उसे वीडियो वायरल करने की तरह तरह की धमकी देकर उसके साथ लगातार सामूहिक दुष्कर्म किया जा रहा है, जब उसने घर वालों को सारी बात बताई, तब वह सब पुलिस अधीक्षक के यहां पर शिकायती पत्र देने आये।

पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में पूरा मामला आने पर उन्होंने तत्काल सदर कोतवाली पुलिस को मामला पंजीकृत करने व आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए व नाबालिग किशोरी का डॉक्टरी परीक्षण कराकर पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी सदर को सौंपी है। कोतवाली पुलिस ने राहुल यादव पुत्र प्रहलाद यादव व उसकी पत्नी, अनिकेत पुत्र निर्मल, कुलदीप यादव पुत्र उदय भान सिंह उर्फ उददू तथा दो अन्य अज्ञात लोगों के विरूद्ध मामला पंजीकृत कर आरोपियों तलाश जारी कर दी है।

यह भी पढ़ें:-पीलीभीत: गन्ने के खेत में बच्ची का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार