संभल: गन्ने के खेत में पेड़ से लटका मिला किसान का शव, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

संभल/रजपुरा, अमृत विचार। फसल की रखवाली करने गए किसान का शव गन्ने के खेत में पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फंदा से शव को उतारा। मृतक की पत्नी ने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। थाना धनारी क्षेत्र के गांव कल्हा निवासी रामपाल (35) पुत्र धरमी खेतीबाड़ी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। शनिवार की रात वह छुट्टा पशुओं से फसल की रखवाली करने के लिए खेत पर गया था। रविवार सुबह जब वह घर नहीं आया तो परिवार वाल उसे देखने खेत पर पहुंचे।

ये भी पढ़ें- संभल: बाइकों की भिड़ंत में दो युवकों की मौत, एक घायल

वहां नहीं मिलने पर उसकी आसपास के जंगल में तलाश की। जैसे ही उसका चचेरा भाई सुभाष गांव के ही ओमवीर के गन्ना के खेत में पहुंचा तो रामपाल का शव पेड़ पर रस्सी के फंदा पर लटका हुआ था। परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने फंदा खोलकर शव नीचे उतारा। मृतक की पत्नी गीता ने गांव के ही चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी। 

गीता ने आरोप लगाया कि दो दिन पहले पड़ोसी हरिओम से झगड़ा हुआ था। उसने दो दिन में पति को मारने की धमकी दी थी। मृतका की पत्नी ने बताया कि शनिवार की रात खेत पर फसलों की रखवाली कर रहे गांव के ही ओमप्रकाश पुत्र डल्लू, शिशुपाल पुत्र भूप सिंह और सुंदर पुत्र रामलाल ने ओमवीर के खेत से हरिओम पुत्र वीरपाल, अरविंद पुत्र खुशीराम, सत्यपाल पुत्र सरदार और वेदराम पुत्र महिपाल को निकलते देखा था। 

गन्ना के खेत में किसान का शव पेड़ से फंदे पर लटका होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजवा दिया है। मृतक की पत्नी की ओर से तहरीर मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी। -डॉ. प्रदीप कुमार , क्षेत्राधिकारी, बहजोई

ये भी पढ़ें- संभल: बिजलीकर्मियों ने फूंका निगम के चेयरमैन का पुतला, जानें पूरा मामला

 

संबंधित समाचार