बुलंदशहर: लिफ्ट देकर महिला से रेप, तहरीर पर मामला दर्ज
बुलंदशहर, अमृत विचार। जिले में एक महिला से रेप करने का मामला सामने आया है। यहां के अहार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने तहरीर देकर बताया कि दो दिसंबर को वह अहार से अनूपशहर जा रही थी। रास्ते में नरसेना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने अपनी कार रोककर उसे लिफ्ट दी।
महिला का आरोप है कि रास्ते में युवक ने कार को एक खेत में ले जाकर रोक दिया। साथ ही पीड़िता के साथ तमंचे के बल पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। शिकायत करने पर आरोपी ने हत्या की धमकी दी। थाना पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें- प्रयागराज में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा
