अयोध्या : उर्वरा शक्ति को बचाए रखने के लिए करें प्राकृतिक खेती : कुलपति

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, कुमारगंज, अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की ओर से सोमवार को विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन डोभियारा गांव के आशा देवी महाविद्यालय में हुआ।

  मुख्य अतिथि कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि जमीन का समतलीकरण, मृदा स्वास्थ्य की जांच के अनुरूप उर्वरकों का प्रयोग करने से मृदा उर्वरता को सुरक्षित बनाया जा सकता है। धरती की उर्वरा शक्ति को बनाए रखने के लिए किसान प्राकृतिक खेती पर जोर दें। कहा कि फसल अवशेषों का प्रबंधन कर नाडेप खाद का प्रयोग करें।

अध्यक्षता कर रहे कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. वेद प्रकाश ने कहा कि मृदा में 17 आवश्यक पोषक तत्व के संतुलित मात्रा में उपलब्ध न होने से उत्पादन प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि फसल अवशेषों के प्रबंधन पर विशेष बल देने की जरूरत है।

मृदा वैज्ञानिक डॉ. नीरज कुमार व डॉ. सुरेश कुमार ने भी जानकारी दी। महाविद्यालय के प्रबंधक रवि सिंह ने कुलपति को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। संचालन डॉ. सीताराम मिश्र व आभार ज्ञापन प्रोफेसर डॉ. डीके द्विवेदी ने किया। इस मौके पर डॉ. आरके यादव, डॉ. आलोक सिंह, डॉ. उमेश चंद्र, डॉ. राजबहादुर व डॉ. उत्कर्ष त्रिपाठी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : फोन पर चिकित्सकों से परामर्श लेने में टॉप पर हैं शहरवासी

संबंधित समाचार