लखनऊ: समग्र शिक्षा अभियान के तहत छात्राओं ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार लखनऊ। राजधानी में स्थित माध्यमिक आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज बादशाह नगर में छात्राओं ने समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विद्यालय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया। इस अवसर पर सभी आयु वर्ग की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि उप शिक्षा निदेशक डीडीआर डॉ ओम प्रकाश मिश्रा और डीआईओएस -2 दिनेश कुमार सिंह राठौर ने छात्राओं की ओर से प्रस्तुत वैज्ञानिक मॉडलों का अवलोकन करते हुए उन्हें नवाचार के लिए प्रेरित किया। 

इन छात्राओं ने किया बेहतर प्रदर्शन
प्रदर्शनी के अवसर पर कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं ने विज्ञान से संबंधित विभिन्न मॉडलों एवं प्रयोगों का प्रदर्शन करके प्रतिभा दिखाई। सीनियर संवर्ग में प्रथम स्थान मुस्कान शर्मा कक्षा 12 विज्ञान वर्ग की छात्रा को आसुत जल का क्रियाशील मॉडल, द्वितीय स्थान चांदनी कक्षा 12 विज्ञान वर्ग को डीएनए मॉडल के लिए प्राप्त हुआ। जूनियर संवर्ग में प्रथम स्थान रिशा गौड़ कक्षा 10 को रक्त परिसंचरण तंत्र मॉडल एवं द्वितीय स्थान राखी और शताक्षी शुक्ला कक्षा 10 को प्रोजेक्टर मॉडल हेतु प्राप्त हुआ। प्रधानाचार्या ममता किरण राव एवं प्राधिकृत नियंत्रक डॉक्टर दिनेश कुमार ने विजयी छात्राओं को बधाई दी एवं सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया।

ये भी पढ़े- : सिविल सेवा, जेईई और नीट के लिए अलग-अलग योगी सरकार शुरू करेगी प्रशिक्षण केंद्र

संबंधित समाचार