मुरादाबाद: एक्सपोर्टर के रंगबाज बेटे के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा
अमृत विचार,मुरादाबाद। शहर के एक एक्सपोर्टर के रंगबाज बेटे ने सरेराह ए वाहन चालक को न सिर्फ बेरहमी से पीटा, बल्कि कार में कैद करते हुए उसकी जान लेने की भी कोशिश की। सिरफिरे आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करते हुए सिविल लाइन पुलिस ने हमलावर की तलाश शुरू कर दी है।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में चक्कर की मिलक के रहने वाले सूरज सिंह उर्फ विक्की के मुताबिक वह न्याय विभाग के एक बड़े अधिकारी का प्राइवेट वाहन चालक है। रविवार रात उसने शहर के रामगंगा विहार स्थित एक शापिंग माल से घरेलू सामान खरीदा। सामान कार में रख कर वह घर लौट रहा था। तभी एक होंडा कार सामने से आ गई।
कार सवार ने अपनी गाड़ी सूरज के वाहन के सामने अडा दी। फिर कार से निकला एक युवक सूरज के पास पहुंचा। फिर सिरफिरे युवक ने सूरज के गाड़ी की चाबी निकाल ली। विरोध पर गाली गलौज करते आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी। इस दरम्यान हमलावर ने सूरज को गाड़ी के अंदर कैद कर दिया।
गाड़ी के अंदर सूरज को कैद करते हुए आरोपी ने हत्या की कोशिश की। राहगीरों के बीच बचाव से सूरज की जान बची। मसोमवार को पीड़ित ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर आरोपी कार के खिलाफ मारपीट, धमकी देने, बंधक बनाने और जानलेवा हमले के आरोप में पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया।
घटना के बाबत सिविल लाइन थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि प्राथमिक छानबीन में पता चला है कि आरोपी हमलावर रामगंगा विहार का रहने वाला है। उसके पिता एक्सपोर्टर हैं। घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगाल रही है। साक्ष्य के आधार पर आरोपी के खिलाफ पुलिस कठोर कार्यवाही करेगी।
यह भी पढ़ें : मुरादाबाद : मुकदमे में समझौता न करने पर पति ने दिया तीन तलाक
