मुरादाबाद : 'पूरी ताकत से निकाय चुनाव लड़ेगी बसपा'

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बसपा के मंडल कार्यालय पर बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा व विचार गोष्ठी में उपस्थित पार्टी के पदाधिकारी

मुरादाबाद। बहुजन समाज पार्टी के मुरादाबाद-बरेली मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी गिरीश चंद्र और एवं मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल डा. रणविजय सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वह नगर निगम, नगर निकाय चुनाव मजबूती के साथ लड़ें।  दोनों पदाधिकारी मंगलवार को बसपा के पाकबड़ा स्थित मंडल कार्यालय पर बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सर्वसमाज के साथ भाईचारा बढ़ाकर निकाय चुनाव में पार्टी के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करें। पदाधिकारियों ने पार्टी कार्यालय पर विचार गोष्ठी से पहले शहर में आंबेडकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

गोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुरादाबाद वेदप्रकाश और संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष निर्मल सिंह सागर ने किया। इस दौरान मुख्य मंडल प्रभारी जाफर मलिक, पूर्व विधायक हरपाल सिंह, देवेंद्र पाल सिंह, मंडल प्रभारी सुनील आजाद, शीशपाल सिंह, सतपाल कश्यप, ऋषिपाल सिंह, इरशाद सैफी, जिला उपाध्यक्ष कमरे आलम, जिला महासचिव चंद्र पाल सिंह सैनी,, संजीव शर्मा, कैलाश सागर, अरूण कुमार, अमरोहा के जिलाध्यक्ष सोमपाल सिंह, बिजनौर राजेंद्र सिंह, रामपुर के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सागर, सम्भल जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, मंडल प्रभारी साजिद सैफी, एहसान कुरैशी, रामकुंवर सिंह आदि मौजूद रहे।

महापौर सीट महिला सामान्य करने पर जताई आपत्ति
मुरादाबाद। प्रदेश अध्यक्ष फूले आंबेडकर विचार मंच ब्रजलाल जाटव ने मुरादाबाद महापौर की सीट महिला सामान्य के लिए घोषित करने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग को पत्र भेजा है। जिसमें नगर निगम बनने से लेकर आजतक मुरादाबाद महापौर की सीट अनुसूचित जाति अथवा पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित न करने पर संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन और इन जातियों के अधिकारों का हनन बताया है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर संविधान को ताख पर रखकर मनमानी करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इसकी पूर्व आशंका को देखते हुए उन्होंने 17 अगस्त को ही प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर इस बारे में ध्यान आकृष्ट कराया था। लेकिन इसे अनदेखी कर दिया गया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि आरक्षण बदलकर दूसरी जातियों को चुनाव लड़़ने का अवसर नहीं दिया गया तो वह न्याय पाने के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : आरक्षण के पेच से किसी की उम्मीदों को लगा ग्रहण, तो कई लोगों के चेहरे खिले

संबंधित समाचार