लखनऊ: लोकबंधु अस्पताल में लगाई गई उच्च स्तर की सीटी स्कैन मशीन, मरीजों को मिलेगी राहत
अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी के आशियाना क्षेत्र स्थित सरकारी अस्पताल लोकबंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों की सुविधा के लिए हाइटेक सिटी स्कैन मशीन लगाई गई है। इस मशीन का उद्घाटन मंगलवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया। 318 बेड के इस राजकीय चिकित्सालय में शहर की 5 लाख आबादी का इलाज होता है।
.jpg)
उद्घाटन के मौके पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके सरकारी अस्पतालों में उचित व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा मरीजों को सुविधा को ध्यान में रखते हुए लोक बंधु अस्पताल में हाईटेक सिटी स्कैन मशीन लगने के बाद काफी हद तक राहत मिल जाएगी। बता दें इससे पहले कम ही लोगों के सिटी स्कैन हो पाते थे स्थिति में मरीजों को बाहर का रास्ता अपनाना पड़ता था।
उद्घाटन के मौके पर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश पार्थ सारथी सेन शर्मा महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ लिली सिंह भी उपस्थित रहीं।
जांच में आएगी गुणवत्ता सीएमएस
अस्पताल के सीएमएस डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी नहीं बताया सीटी स्कैन लग जाने से आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था की गुणवत्ता में अत्यधिक सुधार होगा, अत्यधिक गंभीर मरीजों को सीटी स्कैन की सुविधा हेतु सिविल अस्पताल में जाना पड़ता था इससे उनके उपचार में विलंब की संभावना रहती थी सीटी स्कैन की खबर से मरीजों को अत्यधिक खुशी का माहौल है।
यह भी पढ़ें:-मथुरा: मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ करने जाते हिंदू महासभा के पदाधिकारी गिरफ्तार
