मुरादाबाद : '10:15 बजे तक कार्यालय नहीं पहुंचे तो कटेगा वेतन'

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

सीसीटीवी से रखी जा रही कर्मचारियों की उपस्थिति व कार्यों पर नजर

मुरादाबाद, अमृत विचार। अब प्रोबेशन विभाग में कर्मचारियों की लेटलतीफी नहीं चलेगी। पंद्रह मिनट देरी से पहुंचे तो संबंधित कर्मचारी का वेतन कटेगा। कार्यालय के दो कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। प्रोबेशन विभाग के निदेशक राजेश गुप्ता स्वयं निगरानी कर रहे हैं।

निवर्तमान प्रोबेशन अधिकारी प्रिया पटेल के स्थानांतरण के बाद युवा कल्याण अधिकारी नरेश चौहान ने प्रोबेशन विभाग का कार्यभार संभाला। तीन माह के कार्यकाल में उन्हें कई कमियां मिली। योजना के आवेदन सत्यापन के लिए लंबित थे, पेंशनर्स का आधार प्रमाणीकरण कार्य 35 प्रतिशत ही पाया था।

अक्टूबर में निदेशक राजेश गुप्ता ने प्रोबेशन विभाग का कार्यभार संभाला। उन्होंने कर्मियों की लापरवाह कार्यशैली पर नजर रखने के लिए कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए। उनका कहना है कि कर्मचारियों को हर हाल में 10:15 तक कार्यालय में उपस्थित होने होगा, अन्यथा देरी से पहुंचने वालों का उस दिन का वेतन काटा जाएगा।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : 'पूरी ताकत से निकाय चुनाव लड़ेगी बसपा'

संबंधित समाचार