संभल : बिस्तर पर मिला युवक का शव, पत्नी पर हत्या का आरोप
ससुराल वालों ने आरोपी पत्नी के साथ की हाथापाई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक बिचौलिया की देखरेख में रहेगी
सौंधन/संभल, अमृत विचार। नखासा थाना क्षेत्र के गांव केशोपुर भिंडी में मंगलवार सुबह युवक का शव उसके कमरे में बिस्तर पर मिला। परिजनों ने युवक की पत्नी पर गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों ने मृतक की पत्नी के साथ हाथापाई भी की। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक आरोपी महिला बिचौलिया की देखरेख में रहेगी।

केशोपुर भिंडी निवासी कोमल (24) किसान था। सोमवार रात वह और उसकी पत्नी शिवानी कमरे में सोये थे। परिजनों के मुताबिक, पत्नी सुबह उठ गई, लेकिन कोमल नहीं जगा तो परिजनों ने उसे जगाने के लिए आवाज दी। कमरे में किसी तरह की हलचल नहीं हुई। कंबल हटाकर देखा तो उसके मुंह से झाग भी निकल रहा था। आनन-फानन में परिजन उसे सौंधन के एक निजी अस्पताल में ले गए। गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सक ने अन्यत्र ले जाने की सलाह दी। जिस पर उसे संभल में चिकित्सक के पास ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने देखते ही युवक को मृत घोषित कर दिया।
परिजन उसकी पत्नी शिवानी पर हत्या का आरोप लगाने लगे। घरवालों का कहना कहना है कि कोमल की मौत के बाद शिवानी थैला लेकर भागने की कोशिश की। थैले में जेवरात रखे हुए थे। तभी महिलाओं ने उसे पकड़ लिया। बताया जाता है कि इसके बाद महिलाओं ने आरोपी महिला के साथ हाथापाई की। शिवानी के मायके वालों को घटना की जानकारी दी गई तो वे गांव के बाहर से ही लौट गए। सूचना पाकर पुलिस गांव पहुंची। रोपी महिला को बिचौलिया के घर भेज दिया है ताकि उसके साथ मारपीट जैसी घटना न हो। मृतक के भाई नरेंद्र ने भाभी पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
पांच माह पहले ही हुई थी शादी
जिला अमरोहा के रहरा थाना क्षेत्र के चीला पथरा गांव निवासी चंद्रपाल ने अपनी पुत्री शिवानी की शादी केशोपुर भिंडी गांव के रहने वाले कोमल के साथ पांच माह पहले ही की थी। ससुराल वालों का कहना है कि शादी के बाद से ही दंपत्ति के बीच झगड़ा होता था। आरोप है कि कोमल के ससुर पर उसके लाखों रुपये के जेवरात भी थे। सोमवार देर शाम भी पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था, लेकिन परिजनों ने दोनों को शांत करा दिया था। इसके बाद दोनों कमरे में जाकर सो गए थे।
शिवानी ने नहीं दिया पति का मोबाइल
सुबह उठने पर ससुराल वालों ने शिवानी से कोमल का मोबाइल फोन मांगा तो उसने मोबाइल के बारे में कोई जानकारी होने से इनकार कर दिया। कुछ देर बाद उन्होंने मोबाइल नंबर डायल किया तो उसकी रिंग शिवानी के पास ही बजी। सुसराल वालों का आरोप है कि शिवानी के पास जब कॉल आती थी तो वह अलग हटकर बात करती थी।
ये भी पढ़ें:- संभल : ईंट भट्ठा के नाले में मिला जनसेवा केंद्र के संचालक का शव
