मथुरा: नागरिक सुरक्षा संगठन ने हमेशा दिया प्रशासन का साथ- पांडेय

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया नागरिक सुरक्षा संगठन का 60 वां स्थापना दिवस

मथुरा, अमृत विचार। नागरिक सुरक्षा संगठन का स्थापना दिवस मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अथिति उप जिलाधिकारी वित्त ने संगठन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनसे आगे भी सराहनीय कार्य करने की अपील की।

नागरिक सुरक्षा कोर का 60 वां स्थापना दिवस समारोह कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में मनाया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) योगानंद पांडेय ने कहा कि मथुरा धार्मिक नगरी है। इसलिए आए दिन कोई न कोई धार्मिक कार्यक्रम होता रहता है। इन कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए बाहर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। प्रशासन अपनी ओर से श्रद्धालुओं की व्यवस्था करता है, लेकिन भी कोई न कोई कमी रह जाती है।

यह भी पढ़ें- मथुरा: मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ करने जाते हिंदू महासभा के पदाधिकारी गिरफ्तार

ऐसे में व्यवस्थाओं को पूरा करने में नागरिक सुरक्षा संगठन के कार्यकर्ता पूरा करते हैं। कई बार ऐसा मौका आया है जब ट्रेफिक के साथ ही भीड़ को संभालने के लिए नागरिक सुरक्षा संगठन के पदाधिकारियों की सहायता ली गई है। संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने ऐसे मौके पर कभी भी धोखा नहीं दिया। जब आवश्यकता पड़ी पोस्ट वार्डन, डिप्टी पोस्ट वार्डन, घटना नियंत्रण अधिकारी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद मिले।

इस दौरान चीफ वार्डन राजीव अग्रवाल, उप नियंत्रक जसवंत सिंह, राजेश मित्तल, आनंद मित्तल, सचिन अग्रवाल, योगेंद्र कुमार, परमजीत अरोरा, अजयकांत गर्ग, हरेंद्र कुमार शर्मा, अशोक कुमार, योगेंद्र बंसल, शशिकांत अग्रवाल, शुभंदयाल, ओपी सिंह, जगदीश सिंह एवं मुकेश तिवारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- मथुरा: झूठे और झूठ फैलाने वाली पार्टी है भाजपा- त्यागी

संबंधित समाचार