अयोध्या: साप्ताहिक बंदी के दिन दुकान खोली तो देना होगा जुर्माना
श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बालश्रम न कराने की भी दी चेतावनी
अमृत विचार, गोसाईगंज/ अयोध्या। साप्ताहिक बंदी को कारगर बनाने के लिए श्रम विभाग ने गोसाईगंज कस्बे में अभियान चलाया। अभियान के दौरान खुली दुकानों पर पहुंचकर साप्ताहिक बंदी का पालन करने की हिदायत देते हुए कहा कि अगर चेतावनी के बाद भी साप्ताहिक बंदी के दिन दुकान खोली तो जुर्माना ठोका जाएगा।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने कस्बे के तेलियागढ़,भीटी तिराहा, कटरा, बस स्टैंड,नवीन मार्केट में साप्ताहिक बंदी को लेकर बाजार में खुली दुकानों को बंद कराया और व्यापारियों से साप्ताहिक बंदी का सफल बनाने के लिए सहयोग करने की अपील की। श्रम प्रवर्तन अधिकारी डीके तिवारी ने कहा कि दुकानदारों की ओर से बच्चों से मजदूरी कराने की शिकायत मिल रही है। इसलिए अपनी दुकानों पर 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को दुकान पर न रखें, अन्यथा छापेमारी के दौरान अगर पकड़े गए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- लखनऊ में सुब्रत राय को गिरफ्तार करने पहुंची बिहार पुलिस खाली हाथ लौटी
