मानव अधिकारों के संरक्षण में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण :डा. चतुर्वेदी
अमृत विचार, अयोध्या। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में शनिवार को अन्तरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर व्याख्यान हुआ।
एमसीजे विभाग के समन्वयक डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी ने कहा कि देश के विकास में मीडिया का बहुत बड़ा योगदान है। मीडिया ने मानवीय संवेदना, मानव अधिकारों के संरक्षण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। डा. चतुर्वेदी ने कहा कि आज पूरा विश्व मानवाधिकार की स्थापना के लिए प्रयासरत है। विभाग के शिक्षक डा. राज नारायण पाण्डेय ने कहा कि मीडिया वैश्विक स्तर पर मानवाधिकारों का बड़ा पैरोकार रहा है। डा. अनिल कुमार ने कहा कि मानवाधिकार की सुरक्षा मानवीय हितों की सुरक्षा से जुड़ा है। छात्र-छात्राओं ने भी अपने-अपने विचार प्रस्तुुत किए। जिसमें मनीषा ओझा, शैलेश यादव, प्रगति ठाकुर, निलेश द्विवेदी, शिवम पाण्डेय, अतुल कुमार आदि शामिल रहे। इस अवसर पर छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें-अयोध्या: झूलेलाल की प्रतिमा लगाने के लिए महापौर को सौंपा ज्ञापन
