NIA ने पोस्टर लगा कर चार आतंकियों के बारे में मांगी जानकारी 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

श्रीनगर। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने कश्मीर के कई हिस्सों में पोस्टर लगाकर ‘द रीज़िस्टन्स फ्रंट’ (टीआरएफ) के चार आतंकवादियों के बारे में जानकारी मांगी है। यह लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा संगठन है। अधिकारियों ने बताया कि चार में से दो आतंकवादी पाकिस्तानी नागरिक हैं और वे भारत में हिंसा को अंजाम देने के लिए जम्मू कश्मीर के लोगों को कट्टर बनाने, भड़काने और भर्ती करने की साज़िश के मामले में वांछित हैं।

ये भी पढ़ें - प्रधानमंत्री मोदी 18 दिसंबर को आ सकते हैं अगरतला

उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी ने चारों आतंकवादियों पर 10-10 लाख रुपये का इनाम पहले ही घोषित कर रखा है। अधिकारियों ने कहा कि पोस्टर में पाकिस्तान में सिंध के नवाब शाह का रहने वाला सलीम रहमानी उर्फ 'अबू साद' और कसूर में शांगमंगा का रहने वाला सैफुल्ला साजिद जट्ट और उनके स्थानीय सहयोगियों श्रीनगर निवासी सज्जाद गुल और कुलगाम के रेदवानी पायीन निवासी बासित अहमद डार के बारे में जानकारी मांगी गई है।

एनआईए ने अपने ईमेल का पता, फोन नंबर और व्हाट्सएप व टेलीग्राम नंबर साझा कर लोगों से उनके बारे में जानकारी देने का आग्रह किया है। इसने लोगों को आश्वासन दिया है कि उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।

ये भी पढ़ें - डेढ़ साल की सरकार ने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया : कमलनाथ

संबंधित समाचार