ईरान ने आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप पर ऑस्ट्रेलिया की निंदा की

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

तेहरान। ईरान ने ऑस्ट्रेलिया के ईरानी व्यक्तियों एवं संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाने की निंदा करते हुए इसे देश के आतंरिक मामलों में हस्तक्षेप बताया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने शनिवार को मंत्रालय के एक बयान में कहा कि आस्ट्रेलिया सरकार सालों से आस्ट्रेलिया के स्वदेशी नागरिकों , कैदियों और शरणार्थियों के मूलभूत अधिकारों का उल्लंघन कर रही है। 

उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने ईरान विरोधी आतंकवादी और अलगाववादी समूहों को भी शरण दी है। इससे पहले दिन में ऑस्ट्रेलिया सरकार ने छह ईरानियों और ईरान की नैतिकता पुलिस और बासिज स्वयंसेवी बल पर प्रतिबंधों की घोषणा की, जिसे वह "मानवाधिकारों के उल्लंघन और दुर्व्यवहार" कहते हैं।

22 वर्षीय महसा अमिनी की 16 सितंबर को तेहरान के एक अस्पताल में मौत हो जाने के बाद ईरान में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे। ईरान ने अमेरिका और कुछ अन्य पश्चिमी देशों पर देश में दंगे भड़काने और आतंकवादियों का समर्थन करने का आरोप लगाया।

ये भी पढ़ें:- पाक पीएम का भगोड़ा बेटा सुलेमान शहबाज लंदन से लौटा वतन, इस दिन करेगा सरेंडर

संबंधित समाचार