हरदोई: सवायजपुर में कोतवाली का हुआ शुभारंभ, विधायक बोले- दो दशक बाद सपना हुआ साकार 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, हरदोई, सवायजपुर। सवायजपुर में दो दशक से बीच भंवर में लटकी पड़ी कोतवाली का तमाम उतार चढ़ाव के बाद रविवार को शुभारंभ सवायजपुर के भाजपा विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू व पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने विधि विधान से पूजा-अर्चना कर कार्यालय का फीता काट कर किया । 

पुलिस अधीक्षक ने कहा आधुनिक युग मे आधुनिक पुलिसिंग का जमाना है पुलिस अधीक्षक ने सवायजपुर कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार सिंह को गाड़ी की चाबी सौंपी और विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह ने सीयूजी फोन भेंट किया। मुख्य अतिथि विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा हमारी सरकार में जो नामचीन माफिया थे उनके किले ध्वस्त हो चुके हैं । हमारी सरकार में पुलिस बगैर किसी दवाब के काम कर रही है उन्होंने कहा आज मुझे बेहद खुशी है कि मैं सवायजपुर कोतवाली का शुभारंभ कर रहा हूँ । 

विधायक ने कहा लगभग दो दशकों से इस कोतवाली के लिये हमने संघर्ष किया । कोतवाली में 4 उपनिरीक्षक 5 हेडकांस्टेबल, 27 आरक्षी व 6 महिला आरक्षियों की तैनाती की गयीं हैं । सवायजपुर प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह जे बताया आज पहले दिन आईपीसी की धारा 504, 506 में मामला दर्ज किया गया है । 

कार्यक्रम में एडीशनल एसपी दुर्गेश कुमार सीओ शाहाबाद, सीओ हरपालपुर , गन्ना संघ उत्तर प्रदेश के डायरेक्टर धीरन्द्र प्रताप सिंह, ब्रम्हानंद दीक्षित, विधायक प्रतिनिधि रजनीश त्रिपाठी, विकास सिंह,दीपांशू सिंह, अंकित सिंह, संजय पाण्डेय,  अमित गुप्ता, धिराजू सिंह समेत तमाम क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। 

ये भी पढ़ें- अयोध्या: जेएनयू प्रकरण पर भड़के ब्राह्मण व हिंदूवादी संगठन, निकाला विरोध मार्च

संबंधित समाचार