अमरोहा: लूट की झूठी सूचना देने पर फंसा शराब सेल्समेन, दो गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

लूट की घटना का खुलासा करती पुलिस

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में 30 नवंबर को शराब सेल्समेन के साथ हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया। सेल्समेन ने अपने दोस्त के साथ मिलकर खूद लूट की झूठी सूचना देकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश की थी। पुलिस ने सेल्समेन समेत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर 50,000 की नकदी बरामद की है।
   
थाना गजरौला क्षेत्र के गांव कुमराला निवासी लवी उर्फ लवेंद्र पुत्र नेपाल व मोनू उर्फ मोनेन्द्र पुत्र राजपाल सैदनगली में स्थित देसी शराब की दुकान पर सेल्समैन हैं। सेल्समैन लवी और मोनू 30 नवंबर की रात को शराब की दुकान बंद कर रात 11 बजे जैसे ही हसनपुर कोतवाली के गांव कालाखेड़ा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 112 डायल को सूचना दी कि उनके साथ 1.10 लाख रुपये नगदी लूटकर बदमाश फरार हो गए हैं।

 लूट की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। जिसके बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ की। पुलिस ने लूट के संबंध में तहरीर लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। वहीं, रविवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए लूट की साजिश रचने वाले दोनों सेल्समैनों को गिरफ्तार कर लिया। गहनता से पूछताछ में दोनों ने बताया कि लूट की घटना का षड्यंत्र लवेंद्र ने अपने दोस्त मोनू के साथ मिलकर रचा था।

 एसएसआई जितेन्द्र बालियान ने बताया कि सेल्समैनों ने की लूट की झूठी सूचना दी थी। दोनों को गिरफ्तार कर 50,000 की नकदी बरामद की गई। जबकि उन्होंने 60,000 रुपये खर्च कर दिए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : घेर नज्जू खां में बैंटरा फटने से घर में लगी आग, मचा हड़कंप

संबंधित समाचार