मेरठ: GST विभाग की छापेमारी जारी, टीम के आते ही गिरने लगे दुकानों के शटर

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मेरठ, अमृत विचार। मेरठ शहर व कस्बों में लगातार जीएसटी टीम की छापेमारी का सिलसिला जारी है। रविवार को भी टीम ने शहर के अलावा देहात क्षेत्र में कई दुकानों पर छापेमारी की। टीम के आने की सूचना पर काफी संख्या में दुकानदार दुकानों के शटर बंद कर चले गए। लावड़ में एक दुकान पर टीम ने स्टॉक चेक किया।

यह भी पढ़ें-  मेरठ: पूर्व छात्र नेता ने वार्ड 57 से ठोकी दावेदारी, ऊर्जा मंत्री को सौंपा बॉयोडाटा

जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि 40 लाख प्रतिवर्ष टर्न ओवर करने वाले व्यापारियों को जीएसटी नंबर लेना अनिवार्य है। परंतु, काफी संख्या में दुकानदारों ने जीएसटी का नंबर नहीं ले रखा है। जिससे, सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है।

रविवार को मेरठ समेत देहात के कई इलाकों में पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई। लावड़ में भी टीम ने छोटा बाजार स्थित एक दुकान पर स्टॉक चेक किया। साथ ही टीम ने कई दुकानों पर जाकर दुकानदारों को जीएसटी के बारे में जानकारी दी।

बताया कि जीएसटी रजिस्ट्रेशन के साथ ही फर्म के स्वामी का दस लाख का दुर्घटना बीमा हो जाता है, जिसके लिए कोई प्रीमियम नहीं देना होता। टीम के आने की सूचना पर अधिकांश दुकानदार दुकानों के शटर गिराकर चले गए। देर शाम तक टीम ने दुकानों पर छापेमारी अभियान चलाया। टीम के लौट जाने के बाद व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान खोले।

यह भी पढ़ें- मेरठ: जाम के कारण ई-रिक्शा में पीछे से लगी ट्रैक्टर की साइड, बीच सड़क पर चले फावड़ा और लाठी-डंडे

संबंधित समाचार