अबकी बार फिर भूपेंद्र सरकार: दूसरी बार गुजरात के CM बने Bhupendrabhai Patel, मोदी की मौजूदगी में ली शपथ

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

गांधीनगर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में सोमवार यानी आज गांधीनगर में गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में पटेल का यह लगातार दूसरा कार्यकाल है। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने नए सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित एक समारोह में पटेल को राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलायी।

हाल में संपन्न हुए गुजरात के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 182 में से रिकॉर्ड 156 सीट जीती हैं। यह गुजरात के विधानसभा चुनाव में भाजपा की लगातार सातवीं जीत है। कांग्रेस को 17 और आम आदमी पार्टी (आप) को पांच सीट पर जीत मिली है। 






पटेल (60) ने अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ शु्क्रवार को इस्तीफा दे दिया था, ताकि राज्य में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो सके। उन्हें शनिवार को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था, जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात करके अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया था। पटेल ने घाटलोडिया सीट पर 1.92 लाख मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी को मात दी। पटेल को पिछले साल सितंबर में विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद राज्य की कमान मिली थी। 

भीखू परमार और कुंवरजी बावलिया ने मंत्री पद की शपथ ली। पुरुषोत्तम सोलंकी और मुकेशभाई पटेल ने मंत्री पद की शपथ ली। बलवंत सिंह राजपूत ने भी मंत्री पद की शपथ ली। ऋषिकेश पटेल और कानुभाई देसाई ने मंत्री पद की शपथ ली। बीजेपी नेता जगदीश विश्वकर्मा और हर्ष सांघवी ने गुजरात कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली। बीजेपी नेता नरेश पटेल, बच्चू भाई खाबड़ ने गुजरात कैबिनेट में मंत्रियों के रूप में शपथ ली।

ये भी पढ़ें : कांग्रेस नेता राजा पटेरिया के खिलाफ FIR दर्ज, मोदी की हत्या का दिया था बयान 

संबंधित समाचार