पीलीभीत: कार पर किए दो फायर और लूट लिए पांच लाख

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत/पूरनपुर, अमृत विचार। अपराधियों ने नवागत एसपी अतुल कुमार को एक और चुनौती दे डाली। बरखेड़ा में थाने के सामने लाखों की चोरी के बाद पुरनपुर में किसान से पांच लाख की लूट को अंजाम दिया। सीओ ने मौक़े पर पहुंचकर जानकारी जुटायीं। हालांकि कुछ मिल नहीं सका। कोतवाली क्षेत्र के सिमारिया ताल्लुक़ घुंघचायी निवासी निवासी प्रभजोत सिंह उर्फ़ हैपी खेती करते हैं। 

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: एसपी का एक्शन, माधोटांडा के मुंशी और सिपाही निलंबित

उन्होंने बताया कि वह कई ज़गह से पेमेंट लेकर कार से सोमवार रात घर लौट रहे थे। दियोरिया रोड पर एक धर्म स्थल के पास पहुंचते ही बाइक सवार दो बदमाशों ने बोनट पर दो फ़ायर किए। इसके बाद वह रुक गए। इसी बीच बदमाशों ने तमंचे की नोक पर ले लिया। उसके बाद धमकाकर पांच लाख रुपए लूट लिए। सूचना मिलने पर सीओ ज्योति यादव, कोतवाल अशोक पाल पुलिस बल के साथ पहुंचे। सीओ ने बताया की जांच चल रही है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: छापेमारी को लेकर व्यापारी संगठनों ने भरी हुंकार, किया प्रदर्शन

 

संबंधित समाचार