Delhi में 01 जनवरी से 450 तरह के Medical Tests होंगे Free
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अस्पतालों और मोहल्ला क्लिनिक में 238 से अधिक जांच के लिए निशुल्क व्यवस्था करने के स्वास्थ्य विभाग के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि यह सुविधा दिल्ली के लोगों को मिलेगी।
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार एक जनवरी से अपने अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर 450 प्रकार की चिकित्सा जांच निशुल्क उपलब्ध कराएगी। सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली सरकार अभी 212 चिकित्सा जांच निशुल्क उपलब्ध कराती है।
ये भी पढ़ें:-मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने हजरत मोहम्मद पर निबंध प्रतियोगिता को रुकवाने के दिए निर्देश
सरकार के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अस्पतालों और मोहल्ला क्लिनिक में 238 से अधिक जांच के लिए निशुल्क व्यवस्था करने के स्वास्थ्य विभाग के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि यह सुविधा दिल्ली के लोगों को मिलेगी।
ये भी पढ़ें:-जम्मू-कश्मीर में नाकाम की आतंकी साजिश!, सोपोर में सुरक्षाबलों ने IED को किया निष्क्रिय
