बहराइच: करीम चिश्ती क्रिकेट क्लब ने जीता टूर्नामेंट का फाइनल
विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान
अमृत विचार, मटेरा/ बहराइच। क्षेत्र के राम प्यारे शिव शंकर टूर्नामेंट का फाइनल मैच मंगलवार को खेला गया। फाइनल मैच करीम चिश्ती क्रिकेट क्लब की टीम ने जीता। विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया।
शिवपुर में राम प्यारे शिव शंकर टूर्नामेंट चल रहा था। प्रतियोगिता के अंतिम दिन मंगलवार को टॉस जीत कर करीम चिश्ती ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवरों में 209 रन बनाए। इशरत महमूद क्रिकेट क्लब नानपारा को जीत के लिए 210 रनों का लक्ष्य दिया।लक्ष्य का पीछा करते हुए ईशरत महमूद क्रिकेट क्लब नानपारा 25 ओवर खेलकर 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 108 रन ही बना सकी। इस तरह राम प्यारे शिव शंकर टूर्नामेंट पर करीम चिश्ती ने अपना कब्जा कर लिया। टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज खिलाड़ी रसल को मिला।
टूर्नामेंट के आयोजक अंकित पांडे व अनित बाजपेई ने मुख्य अतिथि गाजी इमाम आला, डीसीए सेक्रेटरी इशरत महमूद, सबीहुल हसन, वारिस अली प्रधान शिवपुर, गौतम गुजराती प्रधान लौकिहा कमेन्टरेटर सुधीर मिश्र ने दर्शकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि सभी का भरपूर सहयोग कमेटी को प्राप्त हुआ। डीसीए सेक्रेटरी इशरत महमूद ने सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों से अच्छे खिलाड़ियों को निकालने में मददगार साबित होंगे मुख्य अतिथि गाजी इमाम आला ने कहा कि आप जहां भी ऐसे आयोजन करोगे मेरा सहयोग सबीहूल भाई के माध्यम से आपको मिलता रहेगा। अंत में विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़ें - हरदोई: बालिका से रेप में 10 साल की कैद, लगा जुर्माना
