बरेली: हादसे पर लगेगी रोक, कंपनी नहीं बिजली विभाग खरीदेगा सुरक्षा उपकरण
बरेली, अमृत विचार। बिना सुरक्षा उपकरण काम करने वाले संविदा कर्मचारियों को अब जल्द ही सुरक्षा किट मुहैया कराई जाएगी। इसको लेकर कंपनी को 15 दिन का समय दिया गया है। अगर कंपनी की तरफ से 15 दिन में संविदा कर्मचारियों को सुरक्षा किट मुहैया नहीं कराई गई तो बिजली विभाग की तरफ से सुरक्षा किट खरीदकर संविदा कर्मचारियों को दी जाएगी। जिसका पैसा बिजली विभाग कंपनी को होने वाले भुगतान से काटेगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: 300 बेड अस्पताल में शिफ्ट होगा दिव्यांग जन कार्यालय
गौरतलब है कि पिछले दिनों चौकी चौराहे के पास बिना सुरक्षा उपकरण के बिजली के पोल पर काम करते समय करंट लगने से संविदा कर्मचारी कैलाश की मौत हो गई थी। जिसके बाद अन्य संविदा कर्मचारियों ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मौके पर जमकर हंगामा किया था। कर्मचारियों ने अधिकारियों पर बिना सुरक्षा उपकरण के ही काम कराने का आरोप लगाया था।
इस मामले में अधीक्षण अभियंता की तरफ से संविदा कर्मचारी मुहैया कराने वाली कंपनी को पत्र लिखकर संविदा कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण देने को कहा था, लेकिन अभी तक कंपनी ने कर्मचारियों को सुरक्षा किट मुहैया नहीं कराई है। अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल ने बताया कि कंपनी को अब 15 दिन का समय सुरक्षा किट मुहैया कराने के लिए दिया गया है। अगर कंपनी की तरफ से 15 दिन में सुरक्षा किट मुहैया नहीं कराई जाती है तो विभाग अपनी तरफ से खरीदकर सुरक्षा किट मुहैया कराएगा। जिसका खर्च कंपनी को जारी होने वाले भुगतान से काट लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बरेली के इतिहास से रूबरू करा रहा पुरानी जिला जेल में लगा लाइट और साउंड
