फिरोजाबाद हादसे को लेकर मुख्यमंत्री ने जताया शोक
फिरोजाबाद, अमृत विचार। यूपी के फिरोजाबाद जनपद में बुधवार सुबह 4:30 बजे एक बस लुधियाना से रायबरेली जा रही थी और उसमें लगभग 45-50 लोग सवार थे, बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर DCM गाड़ी से टकराई और नीचे गिर गई।
सभी 22 घायलों को तुरंत सैफई मेडिल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। यह दर्दनाक हादसा नगला खंगार इलाके में हुआ। घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है। ये जानकारी रणविजय सिंह (SP ग्रामीण, फिरोजाबाद) ने दी।
इस घटना पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुःख व्यक्त किया। उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है व वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें:-फिरोजाबाद: डीसीएम से टकराकर एक्सप्रेस-वे से नीचे गिरी बस, छह की मौत 22 जख्मी
