बरेली: शादी समारोह में जाने की बात कहकर निकला था शख्स, तालाब किनारे मिली लाश

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली जनपद में लापता शख्स का शव तालाब किनारे मिला। इसकी जानकारी पुलिस व परिवार के लोगों को लगी तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

क्या है मामला ?
थाना बारादरी क्षेत्र के आजाद नगर गौटिया के रहने वाले हबीब अहमद (58) के रिश्तेदार ने बताया कि 10 दिसंबर को हबीब घर से साइकिल से पीलीभीत बाइपास स्थित एक स्कूल में काम करने के बाद शादी समारोह में जाने की बात कह निकले थे। लेकिन, देर रात तक घर नहीं पहुंचे। परिवार के लोगों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी। मंगलवार देर रात थाना इज्जत नगर क्षेत्र के मुड़िया तालाब के पास शव मिलने की सूचना मिली। परिजनों ने शव की शिनाख्त हबीब अहमद के रूप में की। जब इसका पता परिवार के अन्य सदस्यों को चला तो कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक राजमिस्त्री का काम करता था।
 
शराब पीता था हबीब
चर्चा का विषय यह भी बना है कि हबीब शराब भी पीता था। जिसके चलते कहीं शराब के नशे में तालाब में गिरकर मौत तो नहीं हो गई। पुलिस फिलहाल इस मामले में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही परिवार को मौत का कारण बता पाएगी। परिजनों ने किसी से भी रंजिश से इनकार किया है।

ये भी पढ़ें : बरेली: चॉकलेट खाकर पशुओं में बढ़ रही दूध उत्पादन की क्षमता

संबंधित समाचार