बरेली: चॉकलेट खाकर पशुओं में बढ़ रही दूध उत्पादन की क्षमता

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। अब पशुओं के लिए चॉकलेट बनाई गई है। यह चॉकलेट पशुओं के पोषण की आवश्यकताओं को पूरा कर रही है। इस चॉकलेट से दुधारू पशुओं के दूध उत्पादन में भी वृद्धि हुई है। भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) की ओर से विकसित इस चॉकलेट को यूरिया मोलासिस मिनिरल ब्लॉक का नाम दिया गया है। आईवीआरआई प्रबंधन के अनुसार चारा और भूसे में बहुत से पोषक तत्वों की कमी होती है। इस कमी को पूरा करने के लिए ही यह चॉकलेट बनाई गई है। 

ये भी पढ़ें- बरेली: 300 बेड अस्पताल में शिफ्ट होगा दिव्यांग जन कार्यालय

इसको बनाने में गेहूं का चोकर (चावल), खली (सरसों, ज्वार), यूरिया, खनिज लवण (कैल्शियम, फास्फोरस, मैग्नीशियम, जिंक, कॉपर आदि) का मिश्रण तैयार किया गया। चॉकलेट के रूप में एक वयस्क पशु को लगभग 500- 600 ग्राम यह देने पर उसकी अतिरिक्त पोषण की आवश्यकता पूरी हो जाती है। चॉकलेट को बाजार में उतारने का प्रयास किया जा रहा है, क्योंकि इसकी मांग अधिक है। संस्थान इतनी मांग की पूर्ति नहीं कर पाएगा। इसको बनाने के लिए मशीन भी ईजाद की गई है, जिसकी सहायता से एक पशुपालक एक दिन में लगभग 150 चॉकलेट बना सकता है। पीआरओ सतीश जोशी ने बताया कि पशुपालकों को इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

उत्पादकता में आया सुधार, पाचन तंत्र को ठीक करने में सहायक
परीक्षण में जब चॉकलेट नियमित रूप से पशुओं को दी गई तो उनके दूध उत्पादकता में सुधार हुआ। चॉकलेट को खिलाने से जिन पशुओं के दूध की वृद्धि प्रतिदिन 50 ग्राम थी, उनकी बढ़कर 100 ग्राम हो गई। अगर कोई पशु दीवार और ईंट चाटता है तो यह चॉकलेट उसको रोकती है। ये चॉकलेट हरे चारे की कमी को भी पूरा करती है। यह पशुओं के पाचन तंत्र को ठीक करने में सहायक है।

ये भी पढ़ें- बरेली: मानवाधिकार को लेकर पुलिस लाइन में हुई प्रतियोगिता

 

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

दिल्ली में जहरीली हवा का कहर, कांग्रेस बोली- 1981 के कानून पर पुनर्विचार और NGT को नई जिंदगी जरूरी
ऊर्जा बचत से विकसित भारत 2047 की ओर कदम, राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
कार्यकर्ता ही ताकत, सेवा ही मेरा संकल्प... बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष- आदेश नहीं, संवाद करूंगा; रूल नहीं, रोल निभाऊंगा
ब्लू जर्सी-खाकी वर्दी दोनो का सम्मान एक समान... UP पुलिस पॉडकास्ट ‘बीऑन्ड द बैच’ में दीप्ति शर्मा ने साझा किए अनुभव
Cough Syrup Smuggling: आलोक के घर लगे CCTV कैमरों की रिकार्डिंग डिलीट... जमीन खरीद से लेकर कोठी बनवाने तक की रकम का आंकलन करने में जुटी ईडी