बरेली: रक्षा संपदा की जमीन पर पेड़ से लटकी मिली लाश, युवक की नहीं हो सकी शिनाख्त

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। कैंट थाना क्षेत्र के युगवीणा लाइब्रेरी के सामने रक्षा संपदा की जमीन पर लगे पेड़ पर एक युवक का शव लटका मिला। घटना की सूचना से क्षेत्र में हंगामा मच गया। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने अज्ञात में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

यह भी पढ़ें- बरेली: खेलते समय छत से गिरी मासूम, जिला अस्पताल में चल रहा उपचार,हालत नाजुक 

कैंट थाना क्षेत्र के युगवीणा लाइब्रेरी के रंक्षा सपदा की जमीन है। कुछ साल पहले उस पर क्षेत्र पर वन विभाग ने अपने पेड़ लगा दिए थे। जिस कारण वह क्षेत्र जंगल में तब्दील हो चुका है। वहां पर अक्सर कैंट क्षेत्र के आसपास के बच्चे क्रिकेट मैच खेला करते हैं।

दोपहर में आज जब बच्चे मैंच खेल रहे थे तो उन्हें जंगल की तरफ पेड़ से लटका हुआ एक युवक का शव दिखाई दिया। घटना की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी।

मृतक युवक की उम्र लगभग 26 साल बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोगों में चर्चा है कि युवक की हत्या कर शव को यहां लाकर पेड़ से लटका दिया है क्योंकि उसके पैर जमीन से लग रहे थे। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें- बरेली: भौआपुर के जंगल में मिला बुजुर्ग का शव, आठ दिन से तलाश कर रहे थे परिजन

संबंधित समाचार