मेरठ: 131193 छात्र-छात्राओं को मिली डिग्री, राज्यपाल के हाथों पदक पाकर खिले चेहरे
मेरठ, अमृत विचार। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में गुरुवार को प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 34वें दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को पदक बांटे। दीक्षांत समारोह में उन्होंंने अपने संबोधन में कहा कि इस बार 70 प्रतिशत मेडल छात्राओं को मिले है। यह बहुत खुशी की बात है। कहा कि 30 फीसदी मेडल छात्रों को मिले है।
यह भी पढ़ें- मेरठ: डकैती डालने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, पैर में लगी गोली
यदि, यह मेडल भी इन्हें नहीं मिले होते तो बेटियों का ही इन पर कब्जा होता। कहा कि वह अपेक्षा करती है कि अगले वर्ष मेडल 50-50 फीसदी रहे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि एक समय था जब उन्होंने कॉलेज में दाखिला लिया और एक हजार छात्रों के बीच वह अकेली लड़की थी।
परंतु, अब बेटियों बहुत आगे बढ़ चुकी है। दीक्षांत समारोह में 195 छात्र-छात्राओं को 228 स्वर्ण पदक-विशिष्ट योग्यता प्रमाण पत्र दिए गए। यूजी पीजी के 131193 छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की गई। इनमें लड़कों की संख्या 43534 और लड़कियों की संख्या 87659 रही। 234 विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधि दी गई।
एक कुलाधिपति स्वर्ण पदक, एक राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा स्वर्ण पदक, दो चौधरी चरण सिंह स्मृति प्रतिभा पुरस्कार, 59 प्रयोजित स्वण्ॡ् पदक, 165 कुलपति स्वर्ण पदक दिए गए। इनके अलावा वर्ष 2021 के प्रायोजित मेडल भी दिए गए। 44 छात्र-छात्राओं की पीएचडी उपाधि पर भी मुहर लगी।
यह भी पढ़ें- मेरठ: 10वीं की छात्रा ने गोली मारकर की आत्महत्या, पढ़ाई को लेकर तनाव में चल रही थी छात्रा
