सुल्तानपुर: जगतगुरु ने पोस्टर जलाकर फिल्म पठान का जताया विरोध
अमृत विचार, कूरेभार/ सुल्तानपुर। अयोध्या से प्रयागराज जा रहे तपस्वी छावनी के महंत जगत गुरु परमहंस महाराज जी ने कस्बे में स्थित हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना किया। इस दौरान उन्होंने रिलीज होने जा रही फिल्म पठान पर नाराजगी जाहिर करते हुए शाहरुख खान का पोस्टर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने तीन अभिनेता के विरुद्ध विगुल फूंकने का आवाह्न किया।
गुरुवार को अयोध्या से प्रयागराज जा रहे तपस्वी छावनी के महंत जगत गुरु परमहंस महाराज जी ने कूरेभार कस्बे में स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमानजी की पूजा अर्चना की। परमहंस को देखकर आस पास के लोग मौके पर पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की रिलीज होने वाली फिल्म पठान का घोर विरोध करते हुए पोस्टर जलाए।
उन्होंने कहा कि इस मूवी में सनातन संस्कृति का अपमान किया गया है। इस फिल्म में भगवा रंग का अपमान किया गया, जबकि हनुमान जी, सूर्य, अग्नि देवताओं का रंग भगवा, विश्व शांति व सनातन धर्म प्रतीक है। उन्होंने यह भी कहा कि ये तीन वालीवुड में खान जैसे शाहरुख, सलमान व अमीर आगे आ गए है। ये तीनों खान मिलकर देश मे अश्लीलता की गंदगी फैलाने का काम कर रहे है। हम खुलकर विरोध करते हैं। साथ ही हम सभी से आग्रह करते हुए कहा कि आने वाली पठान मूवी का बहिष्कार करे। इस मौके पर हनुमानगढ़ी के अध्यक्ष ज्ञानचन्द्र अग्रहरि, गोमती प्रसाद कसौंधन, बजरंगी मोदनवाल, संजीव अग्रहरि, हनुमान प्रसाद अग्रहरि, राम सजीवन वर्मा आदि रहे।
ये भी पढ़ें -अयोध्या: ट्रस्ट ने जारी की राम मंदिर निर्माण की नई तस्वीर व वीडियो
