लखनऊ का पहला पूर्ण स्वामित्व वाला होटल द सेंट्रम अब पांच सितारा घोषित 

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार लखनऊ। राजधानी लखनऊ के नाम आज एक और उपलब्धि जुड़ गई है, क्योंकि इसके अपने द सेंट्रम होटल को फाइव स्टार होटल के रूप में घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में आधिकारिक घोषणा सेंट्रम होटल, लखनऊ में चल रहे इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (आईएटीओ) के वार्षिक सम्मेलन के दौरान की गई। आईएटीओ की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मौजूद आईएटीओ के सदस्यों व यूपी टूरिज्म के निदेशक प्रखर मिश्रा की उपस्थिति में यह जानकारी मीडिया के समक्ष दी गई। बता दें कि होटल द सेंट्रम का प्रमोटर मानसिंह गोयल ग्रुप हैं।

जानकारी के अनुसार द सेंट्रम होटल लखनऊ में तीसरा फाइव स्टार होटल होगा। द सेंट्रम होटल के फाइव स्टार बनने की घोषणा के बाद लखनऊ में टूरिज्म क्षेत्र को भी नयी उड़ान मिलेगी। यह कदम यूपी को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के योगी सरकार के लक्ष्य को बढ़ावा देगा। 2017 में योगी आदित्यनाथ सरकार के आगमन के बाद से, राज्य सरकार उत्तर प्रदेश को देश में निवेश और व्यापार के लिए सबसे अच्छे गंतव्य के रूप में पुनर्गठित करने की पूरी कोशिश कर रही है।

इस दौरान मानसिंह गोयल समूह के अध्यक्ष और सेंट्रम के प्रमोटर सर्वेश गोयल ने धन्यवाद देते हुए कहा कि "यह हम सभी के लिए के लिए गर्व का क्षण है ! हमारी टीम की मेहनत और विशेष रूप से लखनऊ के लोगों के प्यार और समर्थन से हमने 5 स्टार रेटिंग हासिल की है और लखनऊ के सबसे पसंदीदा स्थल के रूप में अपने होटल को स्थापित कर पाये हैं।

मेगा फैशन शो, शैक्षिक सम्मेलन, बड़ी शादियाँ, गंतव्य शादियाँ, कॉर्पोरेट बैठकें या यूपी के ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट या G-20 इवेंट्स जैसे आगामी मेगा कॉन्क्लेव हों, आज हम प्रमुख स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों को कर रहे हैं, ऐसे में फाइव स्टार रेटिंग निस्संदेह हमें एक अतिरिक्त माइलेज देगी, और आज हमारे अपने लखनऊ के होटल को फाइव स्टार रेटिंग श्रेणी में प्रमाणित करने के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन के पूरे विभाग का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। '

भारत को बीते दिनों G-20 की अध्यक्षता मिली है। ऐसे में आने वाले वर्ष 2023 में भारत के कई शहरों में बड़े अंतर्राष्ट्रीय स्तर के आयोजन होने हैं। उत्तर प्रदेश के दो प्रमुख शहरों लखनऊ और वाराणसी में भी इससे सम्बंधित आयोजन होने की सम्भावना। ऐसे में लखनऊ का द सेंट्रम होटल देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों और आगंतुकों के लिए पूरी तरह से तैयार है।

ये भी पढ़े:- सभी पुलिस कमिश्नर एडीजी लॉ आर्डर को अवगत करायें सूचनायें , डीजीपी का आदेश जारी

संबंधित समाचार