कानपुरवासियों के लिए अच्छी खबर, टाटमिल और रामादेवी चौराहा को बनाया जाएगा खूबसूरत, अतिक्रमण से मिलेगी मुक्ति

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

कानपुर के टाटमिल और रामादेवी चौराहा होगा अतिक्रमण मुक्त।

Kanpur News कानपुर के टाटमिल और रामादेवी चौराहा से अतिक्रमण मुक्त होगा। प्रशासन ने इन दोनों ही चौराहों को पायलट प्रोजेक्ट के तहत चिन्हित किया है। इसमें सौदर्य और सुविधा संबंधित कार्य भी होंगे।

कानपुर, अमृत विचार। शहर का टाटमिल और रामादेवी चौराहा विशेष चौराहों के रूप में विकसित होंगे। इन दोनों ही चौराहों को पायलट प्रोजेक्ट में शामिल किया  गया है, जिसके तहत उन्हें मॉडल चौराहों के रूप में विकसित किया जाएगा। इस योजना के तहत इन चौराहों पर सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी और इन्हें खूबसूरत बनाया जाएगा। मंडलायुक्त डॉ. राज शेखर ने संबंधित विभागों को इसकी जिम्मेदारी सौंप दी है। 

रामादेवी और टाटमिल चौराहा शहर के सबसे व्यस्तम चौराहों में हैं। यहां केवल दिन में ही नहीं, बल्कि रात में भी काफी व्यस्तता रहती है। रामादेवी चौराहा से राजधानी यानि लखनऊ, प्रयागराज और दिल्ली हाइवे जुड़े हैं। इस लिहाज से यह चौराहा काफी महत्वपूर्ण हैं।

जबकि शहर के भीतर का टाटमिल चौराहे के चारों ओर रेलवे, बस अड्डा, किदवई नगर और रामादेवी जाने वाला रास्ता है। लेकिन इन चौराहों की जो हालत ट्रैफिक के दौरान होती है, उससे लोगों के पसीने छूट जाते हैं। इन महत्वपूर्ण चौराहों को खूबसूरत बनाने के लिए अब जल्द ही कवायद शुरू हो जाएगी। मंडलायुक्त डॉ. राज शेखर ने समीक्षा बैठक के दौरान रिमोडलिंग प्लान के तहत इन दोनों ही चौराहों को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चिन्हित किया है।

ये होंगे कार्य

- पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे

- अतिक्रमण हटाया जाएगा

- पोल शिफ्ट किए जाएंगे

- सड़कों पर पथ प्रकाश व्यवस्था होगी

- ट्रैफिक सिग्नल बेहतर होंगे

- साइनेज बोर्ड आदि लगाए जाएंगे

 इन विभागों के अधिकारी रहे मौजूद

- नगर निगम, पुलिस, प्रशासन, लोनिवि, एनएचएआई, परिवहन विभाग, केडीए, एयरपोर्ट एथॉरिटी, उद्योग विभाग, मेट्रो, रेलवे, केस्को आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

संबंधित समाचार