अयोध्या: भाई को ढूंढने निकले युवक की ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मौत
अमृत विचार, हैदरगंज, अयोध्या। जिले हैदरगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार रात मंदबुद्धि चचेरे भाई की खोज में निकला मोटरसाइकिल सवार युवक कस्बे में ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिवारजनों को सौंप दिया है।
बुधवार की रात 10:30 बजे के करीब तारुन थाना क्षेत्र निवासी सहसीपुर मजरे चौहान का पूरा बेलगरा का 22 वर्षीय सूरज चौहान पुत्र भगवानदास मंदबुद्धि चचेरे भाई मोनू को खोजने के लिए घर से निकला था। खोजते-खोजते हैदरगंज बाजार से घर को लौटते समय रास्ते में कस्बा के पुराना बैंक ऑफ बड़ौदा के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली ने उसे कुचल दिया।
परिजनों ने जब रात में उसे फ़ोन मिलाया तो पुलिस ने उठाया। कहा, एक्सीडेंट हो गया है सीएचसी तारून पर है। थाना अध्यक्ष नागेंद्र सरोज ने बताया कि परिवारजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें;-UP:दरोगा भर्ती के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले तीन गिरफ्तार, अन्य आठ की तलाश जारी
