कासगंज: तेज रफ्तार का कहर, छात्र की मौत, एयरपोर्ट कर्मी हिरासत में

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

कासगंज, अमृत विचार। जनपद में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां कासगंज बरेली हाईवे मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने सड़क पार करते समय 14 वर्षीय छात्र को रौंदा दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- कासगंज: अलाव की चिंगारी से झोपड़ी में लगी आग, महिला सहित मवेशी की मौत

सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना सोरों कोतवाली क्षेत्र कासगंज सोरों मार्ग नगला खंजी की है। नगला खंजी का रहने वाला 14 वर्षीय छात्र प्रदीप पुत्र मुकेश क्षेत्र के बल्देव बिहारी हायर सेकंडरी स्कूल में कक्षा 10 का छात्र था। सुबह जब वह अपने स्कूल जा रहा था तभी कासगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने छात्र को रौंद दिया।

छात्र की मौके पर मौत हो गयी और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ती हुई दूसरी साइड जाकर पलट गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कार का सीसा तोड़कर चालक को बाहर निकाला और चालक को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने चालक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। कार चालक एयरपोर्ट कर्मी बताया गया है।

ये भी पढ़ें- कासगंज: सैलरी के रुपए ना देने पर बेटे ने मारी होमगार्ड पिता को गोली, हालत गंभीर 

संबंधित समाचार