IND vs BAN : शुभमन गिल ने जड़ा टेस्ट करियर का पहला शतक, 2022 में सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय ओपनर बने

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। भारतीय सलामी बल्लेबाज़ शुबमन गिल ने शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ा। 23-वर्षीय गिल ने चट्टोग्राम में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में 147 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इसके साथ ही वह 2022 में टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय ओपनर भी बन गए।

चट्टोग्राम टेस्ट में भारत की दूसरी पारी के 32वें ओवर के दौरान बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने शुबमन गिल के खिलाफ एलबीडब्ल्यू आउट की अपील की लेकिन अंपायर ने गिल को नॉट आउट करार दिया। इसके बाद बांग्लादेश ने डीआरएस का इस्तेमाल किया मगर अंपायरों ने बांग्लादेश के खिलाड़ियों को बताया कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण रिव्यू नहीं लिया जा सकता। यही नहीं, शुभमन गिल टेस्ट में शतक लगाने वाले 34वें भारतीय ओपनर बन गए हैं। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ ऐसा करने वाले वह 7वें भारतीय ओपनर हैं।

टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज

  • गौतम गंभीर
  • वसीम जाफर
  • दिनेश कार्तिक
  • शिखर धवन
  • मुरली विजय
  • मयंक अग्रवाल
  • शुभमन गिल

ये भी पढ़ें :  IND vs BAN 1st Test Day 3 : टीम इंडिया ने बांग्लादेश को दिया 513 रन का टारगेट, चेतेश्वर पुजारा-शुभमन गिल ने जड़ा शतक

संबंधित समाचार