कासगंज: सड़क हादसे में जीजा-साले गंभीर रूप से घायल, रैफर

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार। शहर के मालगोदाम चौराहे पर शुक्रवार रात लगभग साढ़े नो बजे हुए सड़क हादसे में जीजा साले गम्भीर रुप से घायल हुए हैं। घायलों को गंभीर हालत में रैफर किया गया हैं। दोनों की हालत नाजुक बताई गई है।

शहर के दुर्गा कॉलनी गली नम्बर तीन निवासी राहुल अपने बहनोई के साथ मोटर साइकिल से नदरई गेट बाजार से घर बापस जा रहे थे। जब बाइक सवार नदरई गेट मालगोदाम चौराहे पर थे कि सामने से तेज गति से लोडर वाहन लेकर आ रहे चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और अनियंत्रित वाहन मोटरसाइकिल ने जा टकराया जिससे बाइक सवार जीजा सालेगंभीर रूप से घायल हो गए।

लोगों ने सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद गहन चिकित्सा के लिये अलीगढ़ रैफर किया गया है। परिजन घायलों को अलीगढ़ ले गए हैं। दोनों की हालत नाजुक बताई गई है। इंस्पेक्टर ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- कासगंज: तेज रफ्तार का कहर, छात्र की मौत, एयरपोर्ट कर्मी हिरासत में

संबंधित समाचार