रायबरेली: 150 गरीब, बेसहारा एवं जरूरतमंदों को बांटे कंबल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत देहली में शांति ग्रुप द्वारा 150 गरीब, बेसहारा, वृद्धों, दिव्यांगों एवं जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया। कंबल पाकर चेहरे खुशी से खिल उठे। 

क्षेत्र में धर्म नगरी के नाम से मशहूर देहली ग्राम पंचायत में युवा समाजसेवी प्रांजुल अवस्थी ने अपनी दादी मां की स्मृति में हर साल की तरह पड़़ रही कड़ाके की ठण्ड में राहत पहुंचाने के लिए अपने आवास पर शांति ग्रुप के बैनर तले साहबदेई, सूरज देवी, कलावती, कुसुमा,साहबदीन, मालती सहित 150 गरीब, बेसहारा, वृद्धों दिव्यांगों एवं जरूरतमंदों को कंबल देकर जरूरतमंदों की मदद की।

इससे पूर्व हाल ही में युवा समाजसेवी प्ने देहली ग्राम पंचायत के सभी पुरवों के गरीब, बेसहारा एवं जरूरतमंदों को राशन किट, वस्त्र, सहायता राशि देकर जरूरतमंदों की मदद की थी। इस मौके पर लवकुश, आशाराम, अनुज, विकास, अजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-पुलिस कर्मियों का श्रमदान: पुलिस थानों में चला सफाई अभियान

संबंधित समाचार