फिरोजाबाद : मॉर्निंग वॉक पर निकले वकील की गोली मारकर हत्या
अमृत विचार, फिरोजाबाद। जिले के दक्षिण थानाक्षेत्र अन्तर्गत गांव लालऊ में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात से क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। बदमाश पहले से घात लगाए बैठे थे। सूनसान स्थान पर बदमाशों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया है। इस हत्याकांड के सम्बन्ध में पुलिस कई बिंदुओं पर गहनता से तफ्तीश कर रही है।
दक्षिण थानाक्षेत्र अन्तर्गत लालऊ गांव निवासी अधिवक्ता एवं बार एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष शिवशंकर दुबे सोमवार को घर से मॉर्निंग वाक पर निकले थे। सुबह करीब 8:20 पर वह अपनी पोती अन्या को स्कूल छोड़कर लालऊ से बैदी को जाने वाले रोड पर टहलने के लिए निकले थे।
तभी तभी शक्ति ग्लास के नजदीक कुछ बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव बना हुआ है। घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ आलाधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। हालांकि, कई बिंदुओं पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। घटना को लेकर अभी पुलिस अधिकारी कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं। पुलिस इन सीसीटीवी को भी खंगाल रही है, जिससे घटना के बारे में कोई सुराग हाथ लग सके।
यह भी पढ़ें:-बलिया : मकान में घुसा पुलिस वाहन, बच्चे समेत तीन घायल
