टीके की रफ्तार, देश में 220 करोड़ कोविड वैक्सीन लगाने का आंकड़ा पार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। देश में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 220 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को यहां एक ट्वीट में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण अभियान, देश की क्षमता और सामर्थ्य का प्रमाण है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, " देश ने आज 220 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने का आँकड़ा पार कर लिया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 'एक सुरक्षित और स्वस्थ भारत' बनाने के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं।"

ये भी पढ़ें- कांग्रेस राज में पूर्वोत्तर के जो नौजवान बंदूक पकड़ते थे, अब उनके हाथ में कम्यूटर हैं: मंत्री जी. किशन रेड्डी

संबंधित समाचार