बहराइच :ससुराल पक्ष ने युवक को जमकर पीटा, मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, बहराइच। कोतवाली देहात के बघैया गांव निवासी एक ग्रामीण का ससुराल में जमीन का विवाद चल रहा है। उसी विवाद में रविवार को उसकी ससुराल के लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली देहात के बघैया गांव निवासी दिनेश मिश्रा दूध का कारोबार करते हैं। उनकी ससुराल हरदी थाना क्षेत्र के बलासराय गांव में है। ससुराल में जमीन को लेकर दिनेश मिश्रा का विवाद चल रहा है। रविवार शाम को दिनेश ससुराल में जमीन देखने गया था।

इससे नाराज ससुराल के सुशील, विनोद समेत तीन लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिससे दूधिया गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायल ग्रामीण की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष जय सिंह ने बताया कि जांच के बाद गिरफ्तारी की जायेगी

यह भी पढ़ें:-बहराइच : ताइक्वांडो बेल्ट प्रमोशन टेस्ट में खिलाड़ियों ने दिखाया दमख़म

 

संबंधित समाचार