VIDEO : क्या एमिलियानो मार्टिनेज को मिलेगी सजा? 'गोल्डन ग्लव' ट्रॉफी के साथ की अश्लील हरकत

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। आखिरकार लियोनेल मेस्सी की अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है। अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज ने 'गोल्डन ग्लव' ट्रॉफी जीती और वह बहुत ही ज्यादा खुश नजर आए। लेकिन एमिलियानो मार्टिनेज ने ट्रॉफी के साथ एक अश्लील हरकत कर डाली, जिसकी पूरी दुनिया आलोचना कर रही है। 

Image

मार्टिनेज़ को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुना गया है। जब अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान एमिलियानो मार्टिनेज अपनी 'गोल्डन ग्लव' ट्रॉफी लेने स्टेज पर पहुंचे तो उन्होंने अपने प्राइवेट पार्ट पर ट्रॉफी को रखकर जश्न मनाया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। लेकिन पूर्व फुटबॉलर गैरी लाइनकर ने कमेंट्री के दौरान कहा, "नहीं! ऐसा मत करो, एमी।"

Image


अर्जेंटीना की जीत के बाद एमिलियानो मार्टिनेज ने खुशी के आंसू बहाए थे। यह स्पष्ट नहीं है कि मार्टिनेज को सजा दी जाएगी या नहीं। हालांकि, यह अप्रत्याशित होगा यदि अर्जेंटीना महासंघ ने ऐसा किया, क्योंकि टीम ने 36 वर्षों में अपना पहला विश्व कप जीता है, जिसका श्रेय बड़े हिस्से में गोलकीपर को जाता है। इसमें शामिल सभी लोग उम्मीद करेंगे कि मार्टिनेज की इस हरकत को आसानी से भुला दिया जाएगा।  बता दें कि अर्जेंटीना ने फाइनल में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया। यह 1986 के बाद देश का पहला और कुल तीसरा खिताब है। अर्जेंटीना ने 36 साल बाद विश्व कप जीता। इससे पहले उसने 1978 और 1986 में विश्वकप हासिल किया था। वह 1930, 1990 और 2014 में उपविजेता रहा था।

ये भी पढ़ें :  फीफा विश्व कप में 36 साल बाद अर्जेंटीना की जीत, 'माराडोना' ब्रांड भारत में कदम रखने के लिए तैयार

संबंधित समाचार