IND vs BAN 2nd Test : टीम इंडिया को झटका, दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा, नवदीप सैनी भी हुए चोटिल

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। भारत के कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी चोट के कारण बंगलादेश के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो गये हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की। बंगलादेश दौरे पर दूसरे वनडे के दौरान रोहित के अंगूठे में चोट लगी थी। बीसीसीआई ने बताया कि रोहित मेडिकल टीम की निगरानी में है।

मेडिकल टीम का मानना ​​है कि चोट को पूरी तरह से ठीक होने के लिये कुछ और समय चाहिए, इसलिये रोहित फिलहाल अपना रिहैब जारी रखेंगे। दूसरी ओर, सैनी भी पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गये हैं। वह अब रिहैब के लिये राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) का रुख करेंगे। पहले टेस्ट में 188 रन की जीत के साथ भारत ने दो मैचों की शृंखला में अजेय बढ़त बना ली है। भारत और बंगलादेश के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 22 दिसंबर से खेला जायेगा। 

बंगलादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिये भारतीय टीम : केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट शादाब।

ये भी पढ़ें :  थॉमस कप और राष्ट्रमंडल खेलों की जीत ने भारतीय बैडमिंटन के लिए 2022 को बनाया यादगार 

 

संबंधित समाचार