हरदोई: पिहानी की सड़कों पर पुलिस ने किया Flag March, निकाय चुनाव से पहले SP ने दिया कड़ा संदेश
पिहानी/ हरदोई, अमृत विचार। निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने और कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाएं रखने के लिए एसपी राजेश द्विवेदी ने पुलिस जवानों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए कस्बे की सड़कों पर फ्लैग मार्च किया। साथ ही लोगों को सुरक्षा देने का एहसास कराया। एसपी ने मातहतों से हर पल अलर्ट मोड में रहने की सलाह दी।
एसपी ने बुधवार कस्बे में पुलिस जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया। उन्होंने कहा कि पुलिस के जवान पोलिंग बूथ पर पूरी सूझबूझ के साथ तैनात रह कर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से मतदान संपन्न करवाए। पुलिस जवान पीठासीन अधिकारी के बुलाने पर ही बूथ के अंदर दाखिल हों। बेवजह अंदर प्रवेश नहीं करेंगे। बूथ के बाहर शांति बनी रहे, इसके लिए ज़रूरी होगा कि मतदान करने के बाद मतदाताओं को परिसर से बाहर चले जाने को कहें। रात के समय कर्मचारियों के ठहरने व खाने का समुचित प्रबंधन किया गया है।
एसपी द्विवेदी ने सख्ती के साथ कहा कि कोई भी कर्मचारी रात में बूथ नहीं छोड़ेगा। इस दौरान उनकी समय-समय पर अधिकारियों के द्वारा चेकिंग की जाएगी। उन्होंने सभी पर्यवेक्षण अधिकारी व एसएचओ को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने एरिया में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोई कसर न छोड़े। उन्होंने असमाजिक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी तरह से चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने के प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दंगारोधी यंत्रों से लैस रहे पेट्रोलिंग पार्टी पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टियों को एसपी ने आदेश दिया कि ड्यूटी के दौरान वे समुचित दंगारोधी यंत्रों के साथ सुसज्जित रहें।
बता दें कि पेट्रोलिंग पार्टियों को व्यवस्थित किया गया है। कहीं से किसी मामूली घटना की सूचना मिलते ही चंद मिनट बीच पुलिस मौके पर पहुंचे। पेट्रोलिंग पार्टियों के लिए सख्त हिदायत दी कि वे पोलिंग बूथ गेट के अंदर रहें, बेवजह बाहर न घूमें। एसपी ने कस्बे की सड़कों पर पैदल घूम कर लोगो को सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया। इस दौरान एसएचओ बेनीमाधव त्रिपाठी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -चित्रकूट: तीन क्रशरों में की जा रही थी बिजली चोरी, दर्ज हुई रिपोर्ट
